Saturday, April 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़तांडव पर बवाल: भाजपा विधायक ने दी ये धमकी, सैफअली खान से...

तांडव पर बवाल: भाजपा विधायक ने दी ये धमकी, सैफअली खान से किए ये सवाल

नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित वेब सीरीज ‘तांडव’ पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। तांडव को लेकर महाराष्ट्र और यूपी में एफआईआर होने के बाद अब भाजपा नेता राम कदम ने भी विरोध जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कुछ ऐसी धमकी दी है कि वेब सिरीज के अभिनेता सैफ अली खान की नींद उड़ गई है।

दरअसल विधायक राम कदम ने इस मामले में सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किये हैं। उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि- सभी देशवासी तथा रामभक्तों और शिव भक्तों चलो चलो सैफ अली खान के निवास पर !’ सैफ अली खानजी वेब सिरीज़ ‘तांडव’ की स्क्रिप्ट सुनते वक्त वेब सीरीज में देवी देवताओं, हिन्दू धर्म का अपमान जनक शब्दों व दृश्यों का हिस्सा भी आपके सामने आया। तब आपने खामोशी क्यों रखी ? क्यों नही निर्माताओं को रोका?

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि क्या आप का भी सीरीज में दिखाए गए अपमान जनक दृश्यों, डायलॉग को समर्थन था? यदि विरोध था तो आपने समाज बांटने वाले लोगों के साथ काम क्यों किया?’अगले ट्वीट में भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि सैफ अली खान आप प्रतिभाशाली और देश के सम्मानित कलाकार हो। पर आपके अतीत में दिए क़ई बयान हमें इन सवालों को पूछने के लिए मजबूर करते हैं। आपको इन सवालों का जवाब तत्काल देना होगा। अब आपके निवास पर आकर इन सवालों पूछना हमारी मजबूरी है। देश को जवाब दीजिए या हमारे स्वागत के लिए तैयार रहिए।

अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्माताओं ने कहा है कि उन्होंने इस पर उठे विवाद के बाद लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए बदलाव करने का निर्णय लिया है। शो के निर्माताओं ने इसके बहिष्कार की बढ़ती मांग, देश के अनेक हिस्सों में इसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों तथा पुतले जलाये जाने की घटनाओं के बीच यह फैसला लिया है।

इस बीच, कई नेताओं ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करीब से निगरानी की जरूरत बताई है। ‘तांडव’ के खिलाफ देशभर में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए और शो के निर्देशक अली अब्बास जफर समेत अन्य के पुतले जलाये गये। दो दिन के भीतर दूसरी बार अपने माफीनामे में शो की टीम ने इस विषय पर मार्गदर्शन तथा समर्थन के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय का आभार भी जताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments