Sunday, April 20, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़पहले लगाया लाल निशान फिर कहा तोड़ेंगे दुकान, दुकानदारों ने कहा- करेंगे...

पहले लगाया लाल निशान फिर कहा तोड़ेंगे दुकान, दुकानदारों ने कहा- करेंगे उग्र आन्दोलन

मथुरा। जयसिंहपुरा क्षेत्र में मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर कार्रदायी संस्था द्वारा दुकानों के आगे अतिक्रमण हटाने से पहले लाल निशान लगा दिए हैं। इस पर दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। इस बीच अपने को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने पूरी दुकानों के तोड़े जाने की बात कहने पर दुकानदार आग बबूला हो गए और उन्होंने उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।


जयसिंहपुरा क्षेत्र में विगत दिनों लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर जयसिंह पुरा के दुकानदारों की दुकानों पर 2 फीट जगह छोड़ने के लिए लाल निशान लगाए गए थे। इन निशानों को लेकर दुकानदारों ने कहा कि वह 2 फुट की जगह 3 फुट जगह छोड़ देंगे लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा उनकी दुकानों को न तोड़ा जाए। दुकानदार को अपनी दुकानों के टूटने की चिंता के बीच वह स्वयं अपनी दुकानों को पीछे कर रहे हैं।

इसी बीच शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति उन दुकानदारों के पास पहुंचा। उसने अपने आप को एमबीडीए का कर्मचारी बताया और कहा कि पूरी दुकानें टूटेंगी। उस व्यक्ति की यह बात सुन दुकानदार आक्रोशित हो गए। दुकानदार एकत्र हो गए। दुकानदार रोहित कुमार एवं दिनेशचन्द्र ने कहा कि अगर उनकी पूरी दुकानें चली जाएंगी तो वह अपना जीवन यापन कैसे करेंगे। सैकड़ों व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो वह सड़कों पर आकर उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments