Friday, April 4, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़रुद्राभिषेक के साथ मना के.डी. मेडिकल कालेज का स्थापना दिवस

रुद्राभिषेक के साथ मना के.डी. मेडिकल कालेज का स्थापना दिवस


भक्तिभाव के साथ भण्डारे में श्रद्धालुओं ने की प्रसादी ग्रहण


मथुरा। के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर का छठा स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को संस्थान परिसर स्थित श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार और रुद्राभिषेक के साथ मनाया गया। 11 पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक और पूजा-पाठ के बाद आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अंशू अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कन्याओं को भोजन कराया और गरीब बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान किए। कन्या भोज के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।


शुक्रवार सुबह से ही के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर परिसर में भक्तिभाव का माहौल रहा। ज्ञातव्य है कि कालेज के स्थापना दिवस 22 जनवरी, 2016 को श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा कराई गई थी। इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 22 जनवरी को कालेज के वार्षिक समारोह पर हवन-पूजन का आयोजन किया जाता है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।

शुक्रवार को श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया तथा 11 पंडितों आचार्य करपात्री द्विवेदी, अश्वनी मिश्रा, कमल शर्मा, विकास मिश्रा, कृष्णदेव द्विवेदी, सर्वेश द्विवेदी, शुभम तिवारी, मनीष शास्त्री, आकाश शास्त्री, देवनाथ द्विवेदी तथा विवेक मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक कराया गया। उसके बाद मंदिर में प्रतिष्ठापित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा करने के बाद महाआरती की गई।

लगभग तीन घण्टे चले रुद्राभिषेक और पूजा-पाठ कार्यक्रम में के.डी. मेडिकल कालेज के डीन डॉ. रामकुमार अशोका, निदेशक रिसर्च एण्ड एकेडमिक डॉ. अशोक कुमार धनविजय, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार, राजीव एकेडमी फार फार्मेसी के निदेशक डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा, जी.एल. बजाज की निदेशक डॉ. नीता अवस्थी, के.डी. डेंटल कालेज के डीन डॉ. मनेष लाहौरी, राजीव इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह ग्रेवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण शामिल रहे।


चित्र कैप्शनः रुद्राभिषेक के बाद कन्या को तिलक लगाते के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के प्रबंध निदेशक श्री मनोज अग्रवाल।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments