Friday, April 4, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़यात्रिगण कृपया ध्यान दें : ट्रेन का टिकट इस तरह बुक करेंगे...

यात्रिगण कृपया ध्यान दें : ट्रेन का टिकट इस तरह बुक करेंगे तो किराए पर मिलेगा 10 % का डिस्काउंट

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते सिर्फ आमजनों का ही नहीं बल्कि सरकार का भी बड़ा नुकसान हुआ है। मसलन लॉकडाउन की वजह से भारतीय रेलवे पूरी तरह ठप्प पड़ा रहा। हालांकि अब धीरे धीरे इन ट्रेनों का चलना शुरू हो रहा है। कोरोना का डर अभी भी लोगों के मन में है। ऐसे में वे सार्वजनिक वाहनों और खासकर रेल जैसी भीड़-भाड़ वाले साधनों से सफर करने में लोग हिचक रहे हैं।

कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई करने और यात्रियों को ट्रेन की तरफ आकर्षित करने के लिए अब इंडियन रेलवे मुसाफिरों को यात्रा के किराए एन छूट दे रही है। इस छूट के अंतर्गत यात्रियों को ट्रेन के किराए में 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। हालांकि यह डिस्काउंट लेने के लिए कुछ शर्त भी है। जैसे ये छूट सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जो ट्रेन छूटने के आधा घंटे पहले ही ऑनलाइन या काउंटर से टिकट बुक करते हैं। इस सुविधा का लाभ आप इंटरसिटी के चेयरकार सहित सभी स्पेशल ट्रेनों में ले सकते हैं।

बात ये है कि कुछ रूट्स ऐसे हैं जहां यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है, वहीं कुछ रूट्स पर रेलवे को यात्री नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में रेलवे को उन ट्रेनों को कैंसिल करना या कम राउन्ड चलाना पड़ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन किराए में दस प्रतिशत की छूट का नियम 1 जनवरी 2017 को लागू हुआ था। शुरुआत में इसे राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी ट्रेनों में लागू किया गया था। बाद में रेलवे द्वारा इसे सभी रिजर्व क्लास ट्रेनों में उपलब्ध कराया गया।

10 प्रतिशत छूट को लेकर कुछ नियम है। मतलब ट्रेन टिकट पर ये छूट कैसे और किस रूप में मिलेगी इसकी प्रोसेस रेलवे पहले ही बता चुका है। दस प्रतिशत की यह छूट पहला चार्ट बनने के बाद आखिरी टिकट के बेसिक फेयर पर ही मिलेगी। वहीं रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट चार्ज और सर्विस टैक्स इत्यादि में कोई छूट नहीं मिलेगी। इसकी कीमत यात्रियों को देना होगी। इसके अतिरिक्त दस प्रतिशत की छूट उन खाली सीटों पर भी दी जाएगी जिसे टीटीई अलॉट करता है।

उम्मीद करते हैं कि रेलवे से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। कृपया आप इसे खबर को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ ले सकें। यदि आप कहीं सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऊपर बताए गए नियम याद रख लें ताकि अगली बार आपको भी ट्रेन किराए में छूट मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments