मथुरा। जमुनापार थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारकर जानलेवा हमले की घटना का चार दिन बीत जाने के बाद भी हमलावर पुलिस पकड़ से दूर हैं। वहीं हमलावर युवक पीड़ित परिवार को धमकियां देकर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। घायल युवक के परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई है।
बीते मंगलवार को चौधरी होटल के समीप कई युवकों द्वारा एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में हमले के एक आरोपी सोनवीर को गिरफ्तार कर लिया था जबकि कई दिन बीत जाने के बाद उसके साथियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बाकी आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने से नाराज पीड़ित युवक विष्णु के परिजन और ग्रामीण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित परिजनों ने बताया कि मंगलवार को मंगलवार की शाम को विष्णु खाना खाकर टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान कुछ युवकों द्वारा झगड़ा करते हुए विष्णु को गोली मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सोनवीर को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन अन्य आरोपी युवकों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिसके चलते युवक आए दिन धमकियां दे रहे हैं और राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं।