Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़आदर्श सब्जी मंडी में व्याप्त समस्याओं को लेकर सब्जी विक्रेता डीएम कार्यालय...

आदर्श सब्जी मंडी में व्याप्त समस्याओं को लेकर सब्जी विक्रेता डीएम कार्यालय पहुंचे

गोपाल जग्गा
मथुरा।
यमुना पार की आदर्श सब्जी मंडी के दर्जनों दुकानदार अपनी समस्या को लेकर बुधवार सुबह डीएम कार्यालय पहुंचे। दुकानदारों ने मंडी के अन्दर दुकान लगाने और मंडी में मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग की है।


दुकानदारों का कहना है कि लाखों रुपए देकर उन्होंने मंडी के अंदर दुकानें आवंटित कराई हैं। लेकिन कुछ दुकानदार मंडी के बजाय बाहर ही अपनी दुकान लगाते हैं। जिससे ग्राहक मंडी में अंदर नहीं आ रहे हैं। दुकानदारों ने कहा कि मंंडी के अन्दर दुकानदारों को न तो वहां नगर निगम द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और ना ही मंडी के बाहर लगने वाली अवैध दुकानों को प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है।

सब्जी विके्रता विजय कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी में दुकान लेने के लिए लाखों रुपए खर्चने के बाद भी सब्जी विक्रेताआें को किसी तरह का लाभ न होकर अवैध रुप सब्जी मंडी के बाहर सब्जी बेचने वालो को लाभ मिला रहा है। सब्जी मंडी प्रशासन द्वारा सब्जी विके्रताओं की समस्याओं की लंबे समय से अनदेखी की जा रही है। थकहार कर डीएम से समस्याओं के निदान की मांग को लेकिन सब्जी विके्रता आए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments