Sunday, April 20, 2025
Homeजुर्मअलाव के ऊपर गिरने से युवक झुलसा, हालत गंभीर

अलाव के ऊपर गिरने से युवक झुलसा, हालत गंभीर

राजेश सोलंकी
मथुरा।
गुरुवार देर शाम मंडी चौराहा पर हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए अलाव के पास बैठे एक व्यक्ति को नेश में धुत एक व्यक्ति ने धक्का मार दिया। जिससे व्यक्ति झुलस गया। राहगीरों ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया है।


मिली जानकारी के मुताबिक टूंडला निवासी शंकर (25 वर्ष) मंडी चौराहा पर गुरुवार देर शाम अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहा था। अलाव के पास बैैठे शंकर को पीछे से एक नशे में धुत व्यक्ति ने धक्का मार दिया। जिससे वह अलाव के ऊपर जा गिरा और झुलस गया। आसपास के लोग और राहगीर घटना की ओर दौड़े और घायल शंकर को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनीं हुई है। जबकि नेश में धुत व्यक्ति घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ। शंकर ने बताया कि वह मथुरा में ही रहकर बूट पॉलिश का कार्य करके अपना जीवनयापन कर रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments