- मथुरा में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
मथुरा। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगभग एक वर्ष बाद रविवार ( 31 जनवरी) को आज पल्स पोलियो अभियान फिर से प्रारंभ होगा। इस अभियान की शुरुआत शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की है।
सीएमओ डा.रचना गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जनपद के शून्य से 5 वर्ष तक के लगभग 4.80 लाख बच्चों को 31 जनवरी (रविवार) को बूथों पर एवं शेष बचे बच्चों को एक फरवरी से टीमों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। बूथ एवं घर घर भ्रमण के पश्चात छुटे हुए सभी बच्चों को बी टीम द्वारा पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि अभियान की शुरुआत रविवार को प्रात: 9 बजे होगी।
जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह, यूनिसेफ डीएमसी मानवेंद्र सिंह आदि ने भी पल्स पोलियो टीका लगवाने का आह्वान किया है।
विदित हो कि भारत पोलियो फ्री देश है लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कुछ केस निकलने के कारण हर 3 महीने में एक बार पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है।