Friday, April 4, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा के राजकीय संग्रहालय में दस माह के बाद लौटी रौनक

मथुरा के राजकीय संग्रहालय में दस माह के बाद लौटी रौनक

राजेश सोलंकी
मथुरा।
मथुरा के राजकीय संग्रहालय में भी लंबे समय के बाद फिर से रौनक लौटने लगी है। स्थानीय नहीं बल्कि विभिन्न क्षेत्रों के वास्तुकला प्रेमी और प्राचीन कला के पे्रमी आने लगे हैं और बोलती प्राचीन मूर्तियों का दीदार कर रहे हैं।

मथुरा के डैंपियर नगर स्थित राजकीय संग्रहालय वैश्विक महामारी के कारण लगभग 10 महीने बाद विगत दिनों खुला था। संग्रहालय में दशकों का आना भी शुरू हो चुका है। रविवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला यहां पर काफी दूर से दर्शक मथुरा के राजकीय संग्रहालय में संरक्षित हैं।

कलाकृतियों के बारे में जानकारी लेने आए लोगों ने बताया कि मथुरा में तो हम कई बार आ चुके हैं लेकिन राजकीय संग्रहालय मैं पहली बार आए हैं। यहां पर रखी मूर्तियों के बारे में जानकारी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इतिहास के पन्नों पर जो कलाकृति हमें देखने को मिलती थी। वह आज हकीकत देखने को मिल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments