राजेश सोलंकी
मथुरा। रविवार देर शाम थाना गोवर्धन क्षेत्र के दोसेरस गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद का विरोध कर रहे एक युवक को झगड़े में शामिल व्यक्ति ने गोली मार दी। जिसे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना से गांव में अफरातफरी मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक विवाद में घायल हुए युवक इरफान (24 वर्ष) पुत्र भाग्यवान ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले लगभग आधा दर्जन लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि वह अपने घर से अपनी मां के मकान पर जा रहा था कि तभी सामने से एक नशे में धुत व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से झगड़ रहा था। तभी उसने झगड़े का विरोध किया तो नशे में धुत व्यक्ति ने अपने अन्य परिजनों को बुला लिया और विरोध कर रहे युवक पर हमला बोल दिया और युवक पर तमंचे से गोली चला दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर पहुंची इलाका पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए और घायल युवक को मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।