Wednesday, April 23, 2025
Homeजुर्मयुवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, हत्या की आशंका

युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, हत्या की आशंका


अरुण यादव
वृंदावन।
सुनरख गांव स्थित षष्ठशिखर मंदिर के समीप एक युवक का शव बुधवार सुबह फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवक की पहचान होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

मृतक की पहचान हरिदेव उम्र 21 वर्ष निवासी इगलास जिला अलीगढ रूप में हुई है। वह पिछले 15 दिनों से मकान बनाने के लिए रह रहा था। सुबह जब परिजनों ने युवक की तलाश की, तो वह घर के समीप पेड़ पर उसका शव लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने को भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक द्वारा आत्महत्या की गइै। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments