नरेन्द्र सिंघल
कोसीकलां। पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान बुधवार रात को अंगे्रजी शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में रखे रजाई गद्दों के बीच में शराब रखकर तस्करी कर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने ट्रक चालक के कब्जे से करीब 20 लाख रुपए कीमत की अंगे्रजी शराब बरामद की है।
थाना कोसीकलां के कोटवन पुलिस चौकी प्रभारी रोहित कुमार पुलिस बल के साथ साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान एक ट्रक को को जब चेक किया तो उसमें रजाई गद्दे भरे हुए थे। उसके पीछे भारी मात्रा में इम्पीरियल ब्लू हरियाणा मार्का की अवैध शराब रखी थी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। इस बीच ट्रक चालक बोधराज और क्लीनर भागने लगे। पुलिस ने ट्रक चालक को दबोच लिया। ट्रक चालक बोधराज पुत्र राजकुमार निवासी बिर्धना फतेहाबाद हरियाणा का रहने वाला है।
ट्रक चालक से पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि हरियाणा से अवैध शराब को अन्य राज्यों में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। यह कार्य बीते कई सालों से चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक ट्रक में इम्पीरियल ब्लू मार्का शराब की 325 पेटी भरी हुई थी। जिसकी अनुमानित लागत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। वही ट्रक में पुलिस को चेकिंग के दौरान 2 फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद हुई हैं। जिसका इस्तेमाल शराब तस्करों के द्वारा नाकों को पार करने के लिए ट्रक में लगाने के लिये किया जाता था।
कोटवन पुलिस चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने बताय कि ट्रक को सीज कर दिया गया है। शराब को जब्त करने के साथ ही ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।