Wednesday, April 23, 2025
Homeजुर्मराकेश टिकैत के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट की...

राकेश टिकैत के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट की गईं अश्लील तस्वीरें, थाने पहुंचा मामला


नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में किसान यूनियन की ओर से गुरुवार को गाजियाबाद के कौशांबी थाने में शिकायत दी गई है। राकेश टिकैत तीन कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं।

कौशांबी थाने में की गई शिकायत के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा को देर रात किसी ने फोन पर राकेश टिकैत की फेसबुक की फर्जी आईडी बनाए जाने की जानकारी दी। इसके बाद यूनियन ने फेसबुक में जाकर देखा कि राकेश टिकैत की फर्जीआई बनी हुई है। इसमें राकेश टिकैत की फोटो लगी है। आईडी में लुधियाना, पंजाब, इंडिया लिखा है।


इस आईडी से कुछ ही समय में फ्रेंड्स भी बना लिए गए और फिर अश्लील तस्वीरें डाली गईं। भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि यह राकेश टिकैत की छवि खराब करने का प्रयास है। यूनियन ने पुलिस से इस आईडी को तत्काल बंद कराने को कहा है। गाजियाबाद पुलिस के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments