मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद मथुरा की स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती अपने बेड से नीचे गिर गया तो वह कई घंटों तक जमीन में ही पड़ा रहा। मरीज की देखभाल तो दूर उसे उठाने वाला भी वार्ड में कोई स्वास्थ्यकर्मी नहीं रहा।
जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति को उसके स्वास्थ्य खराब होने पर कुछ लोगों द्वारा मथुरा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। लेकिन कुछ ही घंटों बाद वह मरीज बेड से नीचे गिर गया और कई घंटों वह जमीन पर ही पड़़ा रहा। उसे स्वस्थ्यकर्मी देखने वाला नहीं रहा। ठंड के समय इमरजेंसी वार्ड में रोगियों की इस तरह की अनदेखी परेशानी का बड़ा कारण बन सकती है। रोगी और अधिक बीमार हो सकता है , इतना ही नहीें उसकी जान भी जाने खतरा हो सकता है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों मथुरा के इसी जिला अस्पताल में एक बेटे को स्ट्रैचर और स्वास्थ्यकर्मी न मिलने पर वह अपनी मां को ढकेल पर लेकर उपचार के लिए भटकता रहा। इस स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही को लेकर मीडिया ने सवाल खड़े किए। लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारियों ने इस ओर से पीठ कर ली और उस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।
जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस अमिताभ पांडे ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला आया है। वह जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।