Friday, April 4, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़वृंदावन कुंभ में बिजली गुल होने पर भी नहीं होगा अंधकार

वृंदावन कुंभ में बिजली गुल होने पर भी नहीं होगा अंधकार

मथुरा। मंदिरों की नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से कुंभ मेला का आयोजन होने जा रहे हैं। एमवीडीए सहित कई कार्यदायी संस्थाआें द्वारा कुंभ की तैयारियों जोरों पर की जा रही हैं। विद्युत विभाग द्वारा भी 3 करोड़ दो लाख 80 हजार रुपए की लागत से विद्युत प्रकाश और अन्य सुविधाओं को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। पहली बार विद्युत विभाग द्वारा बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर तीन बड़े जनरेटर लगाए जा रहे हैं।

कुंभ मेला की तैयारियों की जानकारी देते हुए विद्युत एस ई शहरी आनंद प्रकाश ने बताया कि कुंभ में 145 शिविरों में विद्युत आपूर्ति दी जाएगी। इसके अलावा 106 दुकानों, तीन बड़ी पार्किंग स्थल और पथ प्रकाश में लगने वाले सभी विद्युत पोलों पर विद्युत प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए पांच बड़े ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं।


उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऐसा पहली बार हो रहा है कि कुंभ मेला में पथ प्रकाश की व्यवस्था अनवरत रुप से दी जाएगी। विद्युत आपूर्ति किन्ही कारणों से बंद होने की स्थिति में जनरेटर से विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तीन बड़े जनरेटर भी लगाए जा रहे हैं। जिससे कुंभ मेला में रात के समय एक पल के लिए भी अंधकार न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments