Friday, April 4, 2025
Homeजुर्मलिंग परिवर्तन केस: किन्नर समाज ने युवक लिंग परिवर्तन कर समाज को...

लिंग परिवर्तन केस: किन्नर समाज ने युवक लिंग परिवर्तन कर समाज को कर रहा बदनाम

सुनील सिंह
मथुरा।
नई बस्ती निवासी एक युवक का जबरन लिंग परिवर्तन करने और भीख मांगने के लिए मजबूर करने के आरोप के बाद किन्नर समाज के सरदार और उसके शिष्योें ने भी युवक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवक के विरुद्ध शिकायत को लेकर किन्नर आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे।


थाना गोविन्द नगर क्षेत्र में युवक का जबरत लिंग परिवर्तन करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे किन्नरों के सरदार और उसके साथियों ने गोविंद नगर थाने की पुलिस द्वारा आरोप लगाने वाले युवक के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई न करने को लेकर नाराजगी जताई है।

उन्होंने एसएसपी से फरियाद की है कि जिन लोगों के घरों में विवाह समारोह या संतान प्राप्ति होती हैें उनके यहां बधाइयां गाकर अपना पेट पालन करते हैं। उन्होंने बताया कि नई बस्ती में रहने वाला एक युवक लिंग परिवर्तन कराकर और नकली किन्नर बन कर लोगों के घर जा जाकर ठगी कर रहा है। इतना ही नहीं, उसके द्वारा लोगों से अभद्रता भी की जाती है। जिससे किन्नर समाज का नाम बदनाम हो रहा है। इस बात का विरोध करने पर किन्नर बना युवक असली असल किन्नरों पर जबरन लिंग परिवर्तन का आरोप लगा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments