नरेन्द्र सिंघल
कोसीकलां। बुधवार देर रात शाहपुर गाँव स्थित एक मकान पर जंगली जानवरों ने हमला बोल दिया। इस हमले में घर में बंधी दो भेड़ों की मौत हो गई। घटना से गांव में खलबली मच गई। गांव के लोगों को अपने छोटे बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। गांववासियों का कहना है कि यह हमला किसी हिंसक जंगली जानवर ने किया है।
शाहपुर गांव निवासी निजामुद्दीन पुत्र इस्लाम के घर पर बुधवार देर रात जंगली जानवरों ने हमला कर दिया और घर मे बंधी दो भेड़ों को अपना निशाना बनाया। दोनों भेड़ों की मौके मौत हो गयी। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को सुबह हुई जब वह सोकर उठे। घर के आंगन में दो भेड़ों के शवों को देख परिजन चौंक गए।
घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और नजारा देखा तो वह भी हैरत में पड़ गए। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। लेकिन सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुँची। जिसको लेकर गाँव के लोगो में रोष है।
ग्रामीण लोगों का कहना है कि गांव में पहले भी इस जंगली जानवरों द्वारा इस तरह की घटना हुई है। गांव के घरों में पलतू पशुओं पर हमले होते रहे हैं। लेकिन वन विभाग के अधिकारियोें ने घटनाओं की अनदेखी की है।