मथुरा। प्रेमिका के घर जाकर मिलना प्रेमी युवक को भारी पड़ गया। प्रेमिका के परिजनों ने युवक को बंधक बना कर उसकी जमकर मजामत की। बाद में उसे पंचायत के सुपुर्द कर दिया। पंचायत ने युवक को दो वर्ष तक गांव से बाहर रहने का फरमान सुनाया है।
शहर के समीप एक गांव में रहने वाले युवक का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गत दिवस प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। तभी युवती के परिजनों ने युवक को बंधक बना लिया और उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद युवती के परिजनों ने उसे पंचायत बुलाकर पंचों के सुपुर्द कर दिया। इस घटना को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है।
गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें गांव के लोग एकत्रित हुए। बताते हैं कि पंचों ने दोनों पक्षों की बातें सुनी और इसके बाद उन्होंने द्वारा आरोपी युवक को दो वर्ष तक गांव से बाहर रहने का फरमान सुना दिया। इसके बाद दोनो पक्षों मे राजीनामा हो गया।