Saturday, October 19, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़नौहझील मार्ग पर टेम्पो व ऑटो का चलने पर लगे रोक, पुलिस...

नौहझील मार्ग पर टेम्पो व ऑटो का चलने पर लगे रोक, पुलिस को दिया ज्ञापन


विनोद उपाध्याय
राया।
निजी बस एसोसिएशन ने राया थाना में राया-बाजना रोड पर चल रहे डग्गेमार वाहनों की शिकायत की है। एसोसिएशन ने और और टेम्पों के रुप में चल रहे वाहनों को बंद करने की मांग की है।

शुक्रवार को कस्बा राया से मांट होते हुए नोहझील बाजना मार्ग पर प्राइवेट बसों का संचालन वर्षों से होता चला आ रहा है। इस मार्ग पर ऑटो और टेंपो बड़ी संख्या में चल रहे हैं। इनके संचालन पर प्राइवेट बस एसोसिएशन ने आपत्ति जताई है।


निजी बस एसोसिएशन के पदाधिकारी राया थाना पहुंचे। यहां पुलिस के अधिकारियों को उन्होंने शासनादेश दिखाते हुए कहा कि इस मार्ग पर परिवहन विभाग से कोई अधिकृत परमिट नहीं है। जिससे यह वाहन संचालित नहीं हो सकते हैं। जबकि ऑटो और अन्य टेंपो वाहन सवारियां लेकर दौड़ रहे हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि जिन पर कोई वैध परमिट नहीं है और न ही उन्हें कोई इस मार्ग पर चलने की स्वीकृति है। जिससे बस एसोशिएशन को आर्थिक हानि पहुंच रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments