वृंदावन। जमीन देने के नाम पर पिता-पुत्र द्वारा 22 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने घटना की नामजद एफआईआर कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कैमारवन क्षेत्र स्थित सुखदा भक्ति आश्रम निवासी देवेश कुमार दीक्षित ने कोतवाली में गुरुवार की रात को पिता बनवारी लाल शर्मा और उसके पुत्र विवेक कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। देवेश कुमार ने पिता पुत्र पर आरोप लगाते हुए बताया कि सेवा कुंज के सामने सीतानाथ मंदिर को अपने तीन साथियों के साथ मिलकर 2017 में दिलीप कुमार चतुर्वेदी से खरीदा था। जिसका बैनामा देवेश कुमार व विवेक तिवारी, गोपेश्वरशरण, व राहुल गॉड के हक में हुआ था। कुछ समय बाद विवेक तिवारी को रुपयों की जरूरत होने पर उसने अपना हिस्सा बेचने की बात कही गई।

देवेश कुमार ने विवेक तिवारी के पिता बनवारी लाल शर्मा को अलग-अलग तिथियों में 21 लाख रुपए दे दिए। लेकिन पैसे लेते ही बनवारी लाल शर्मा विदेश चले गए। जब पीड़ित ने विवेक तिवारी से बैनामा करने के लिए कहा तो वह अपने पिता के लौटने का बहाना बनाता रहा । और पिता के लौटने पर दोनों ने बैनामा करने से मना कर दिया ।
रकम लौटाने की एवज में उन्हें 22 लाख रु के चेक दिए गए । भुकतान के लिए लगाया 5 और 4 लाख रु के चेक बाउंस हो गए । इतना ही दोनों ने प्रार्थी के रुपए वापस करने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी । मामले में रिपोर्ट दर्ज पुलिस जांच में जुटी है।