वृंदावन। सांस्कृतिक संस्था बांसुरी के तत्वावधान में रमणरेती मार्ग स्थित वृंदावन शोध संस्थान में आयोजित पहले ब्रज फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता ब्रजेंद्र काला एवं अभिनेता व निर्देशक सिद्धार्थ नागर ने ठाकुर बांकेबिहारी के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
फेस्टिवल के प्रथम सत्र में डेथ ऑफ वाटर, चमत्कार, बहार, गुल्लक, हिंदी अखबार, फ्लॉवर्स, किन्ना प्यारा, चुभन, संडे लघु फिल्म के रूप में प्रदर्शित हुईं साथ ही कोरोना गीत और आ जा रे बतोहिया म्यूजिक वीडियो के रूप में दिखाई गईं। दर्शकों से भरा सभागार तालियों से गुंजायमान हो गया।
फिल्म अभिनेता ब्रजेंद्र काला ने संस्था द्वारा सांस्कृतिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की प्रसंशा की और कहा कि ब्रज संस्कृति को बढ़ावा देना गौरव की बात है। इससे पहले वहीं संस्था संस्थापक विनय गोस्वामी एवं मंत्री प्रेम कौशिक ने सभी अतिथियों का पटुका ओढ़ाकर स्वागत किया।