गोवर्धन। लक्ष्मी डिवाइन आर्टिकल स्टोर्स चेन्नई द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से श्रीगिरिराज शिला को बेचने को लेकर धमाचार्यों एवं सेवादारों ने आक्रोश व्यक्त किया। इस संबंध में एक शिकायत गोवर्धन थाने में दी है और मांग की है कि आस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस मामले में अंर्तराष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता,श्रीनाथजी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मनोज मोहन शास्त्री महाराज ने गोवर्धन थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की । उन्होंने बताया कि हमें सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है जिससे समस्त ब्रजवासियों व मंदिरों के सेवादारों में आक्रोश व्याप्त है भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। जो कि निदंनीय हैं।
इस मामले में श्री उमा शक्तिपीठ के प्रवक्ता राजनारायण द्विवेदी ‘राजू भैया’ ने कहा कि ये समस्त भारतवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ है क्योंकि श्रीगिरिराज जी किसी एक जाति के नहीं अपितु सभी के हैं। हमें अपने अगले कदम को उठाने हेतु विवश न किया जाय और हम इस कृत्य की निंदा करते हैं।
श्रीगणेश पहलवान सेवायत, श्रीगिरिराज मंदिर मानसी गंगा गोवर्धन एवं श्रीदानघाटी गोवर्धन सेवायत मनीष लम्बरदार ,ठाकुर फतेह सिंह ने कहा कि जिसने भी श्रीगिरिराज को ब्रज से बाहर ले जाने का प्रयास किया हैं उसे गम्भीर परिणाम भुगतने पड़े है।