मथुरा। सर्वहितकारी शिक्षा प्रसार समिति मथुरा एवं गोवर्धन के द्वारा किशोरी रमन कन्या महविद्यालय में तीन दिवसीय ज्यामितिय प्रमेय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। विद्यार्थियों को गणित विषय की जटिल पद्धति को सरल रूप में समझाने और उनका रुझान बढाने के लिए केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने यह पहल की है।
कार्यशाला में राष्ट्रपति से पुरस्कृत राष्ट्रीय स्तर के गणित प्रशिक्षक गुरमीत सिंह द्वारा गणित को सरलतम विधि द्वारा प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। वह गणित विषय से संबंधित ज्यामितीय प्रमेय आदि की जटिल विसंगतियों को विभिन्न डिवाइसों के माध्यम से गणित विषय के शिक्षक एवं छात्रों को सरलता से सिखाने का कार्य हो रहा है।
कार्यशाला के शुभारंभ में मुख्य अतिथि जीआईसी मथुरा के प्रधानाचार्य संतोष सारस्वत ने भारत सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए गणित विषय पर आयोजित कार्यशाला को अति उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि अध्यापक एक शिल्पकार होता है जो छात्रों के भविष्य को बनाता है। मथुरा मे आगे भी गणित की कार्यशालाए आयोजित होनी चाहिए। कार्यशाला की अध्यक्षता किशोरी रमन कन्या महविद्यालय की प्रधानाचार्या वन्दना सारस्वत ने की।
कार्यशाला मे प्रतिभाग लेने वाली एक प्रतिभागी ने बताया इस तरीके से गणित को समझने और समझाने के तरीके से छात्र और छात्राओं को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह जानकर बहुत खुशी हुई कि हम गणित को हाथ से एक्सपेरिमेंट करके भी पढ़ सकते है और पढा सकते है। समिति के सचिव धर्मराज सिंह ने बताते हुए कहा कि गणित एक ऐसा विषय है जिसमे बच्चो के अंदर डर रहता है। उसी डर को दूर करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
कार्यशाला प्रबंधक ज्योति सिंह ने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न शिक्षण संस्थानों से संबंधित कुल 50 शिक्षक द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है और गणित विषय की जटिलताओं से संबंधित प्रश्नों के समाधान पर भी चर्चा कर विषय विशेषज्ञ द्वारा समाधान किया जा रहा है। कार्यशाला में मुख्य रूप से नम्रता सिंह, लोकेंद्र सिंह, कौशल सिंह आदि भी मौजूद रहे।