Sunday, November 24, 2024
Homeजुर्मपति के हत्यारों को सजा दिलाने को थाने पर पत्नी ने दिया...

पति के हत्यारों को सजा दिलाने को थाने पर पत्नी ने दिया धरना, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

मांट। छांहरी गांव के समीप राजकीय महाविद्यालय के एक कर्मचारी की हत्या के मामले में एक माह बाद भी पुलिस खाली हाथ है। मृतक कर्मचारी की पत्नी और परिजनों ने सोमवार को मांट थाने पर धरना प्रदर्शन कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।


थाना मांट क्षेत्र अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वेदप्रकाश सिंह का शव 8 दिसंबर को गांव छांहरी के समीप झाड़ियों में मिला। यह मृतक रामपुर अडी़ग का रहने वाला था। वह राजकीय महाविद्यालय में कर्मचारी था।

मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने थाना मांट में अपने ही पति के दो साथी किरणपाल और धर्मवीर के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस द्वारा कर्मचारी की हत्या के एक माह बीत जाने के बाद भी जांच पडताल और हत्यारों के पता नहीं लगा सकी और न ही किसी तरह की कार्रवाई की गई। इस पर मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी और उसके परिजनों और ग्रामीणों ने थाना मांट पर भूख हड़ताल का ऐलान करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी देहात श्रीचंद,सीओ मांट धर्मेंद्र चौहान पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन तीन घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस अधिकारी ने कार्यवाही करने का आश्वासन देकर जूस पिलाकर धरना खत्म कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments