Sunday, April 20, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़गोवर्धन में डिजिटल मॉडल शॉप का शुभारंभ, अब आधुनिक मशीनों से मिलेगी...

गोवर्धन में डिजिटल मॉडल शॉप का शुभारंभ, अब आधुनिक मशीनों से मिलेगी बेहतर सुविधा

गोवर्धन। कस्बा गोवर्धन के सोंख अड्डा पर डिजिटल मॉडल शॉप का शुभारंभ व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान ने फीता काटकर किया। मॉडल शॉप के संचालक पंकज वर्मा को माला दुपट्टा पहनाकर तथा गिरिराज महाराज का चित्रपट भेंटकर स्वागत किया।

तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान ने बताया कि गोवर्धन में डिजिटल मॉडल शॉप की लोगों को आवश्यकता थी। इस मॉडल शॉप के माध्यम से लोगों को आधुनिक मशीनों से बेहतर सुविधा मिलेगी। लोगों को अपने कार्य के लिए अब मथुरा जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। संचालक पंकज वर्मा ने बताया कि गोवर्धन कस्बे में डिजिटल मॉडल फ़ोटोशॉप के खुलने से स्थानीय लोगों को बैनर, होर्डिंग, डिजाइनिंग, फ़ोटो विज्ञापन, पम्पलेट, फ्लैक्स आदि की सुविधाएं बेहतर मिलेंगी।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ मंत्री फतेहसिंह ठाकुर, गौरव कौशिक, मोहन श्याम कौशिक, देव सूर्यवंशी, पंकज बोहरे आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments