मथुरा। मंगलवार को रांची बांगर स्थित गिर्राज वाटिका के समीप दर्जनों लोग मंगलवार सुबह नगर निगम कार्यालय पहुंचे और मार्ग पर मनमाने तरीके से खंरजा कर रहे ठेकेदार की शिकायत की है। ठेकेदार की लापरवाही के कारण निगम की जमीन पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण हो रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
मथुरा-वृंदावन नगर निगम के वार्ड संख्या 29 में कच्चे मार्गों पर खरंजा का कार्य किया जा रहा है। लोगों ने शिकायत की है कि उनके क्षेत्र में बीस फुट चौड़ा रोड है जबकि ठेकेदार द्वारा 10 फुट चौड़ा खरंजा किया जा रहा है। बाकी रोड को कच्चा छोड़ा जा रहा है।
गिर्राज वाटिका के लोगों ने नगर निगम कार्यालय में शिकायत की है कि ठेकेदार द्वारा पूरे रोड पर खरंजा न करने और कच्चा छोड़ने पर लोग उस पर अतिक्रमण कर रहे हैं। जिससे नगर निगम का 20 फुट चौड़ा रोड आने वाले समय में अतिक्रमण के कारण 10 फुट चौड़ा ही रह जाएगा।
क्षेत्रीय लाग मुकेश और धीरज चौधरी का कहना है कि जब उन्होंने और स्थानीय लोगोें ने पूरा रोड पक्का करने को कहा तो ठेकेदार ने गालीगलीच कर अभद्रता की और मारपीट करने पर आमादा हो गया। ठेकेदार की इस तरह की मनमानी को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।