वृंदावन। धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से शुरू हो रहे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में पुलिस लाइन्स स्थापित की जा रही है। इस पुलिस लाइन्स का शुभारंभ डीएम नवनीत चहल एवं एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मंत्रोच्चारों के मध्य किया। वेदवाठी ब्राह्मणों ने हवन एवं पूजन कराया।

पुलिस लाइन्स का शुभारंभ के बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि कुंभ मेला में देशभर से आने वाले संत, महंत और वैष्णवों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए पुलिस लाइन्स कुंभ मेला स्थल में स्थापित की जा रही है। इस लाइन्स से 2 थाने और 10 चौकियों को पुलिस बल आमद एवं रवानगी की जाएगी। नगर के पुलिस बल के अतिरिक्त पुलिस बल यहां तैनात किया जाएगा।