छाता। अधिशासी अधिकारी सुचेता अरोड़ा ने एक बार फिर नगर पंचायत छाता का कार्यभार ग्रहण किया है। वह 1 जनवरी 2019 को अधिशासी अधिकारी सुचेता अरोड़ा ने कार्यभार संभाला था। लेकिन कुछ सभासदों के विरोध और उनके द्वारा की गई शिकायतों के चलते महिला अधिकारी का स्थानांतरण किया गया था।
अधिशासी अधिकारी सुचेता अरोड़ा ने प्रदेश की योगी सरकार की मंशा के अनुरुप नगर में स्वस्छ भारत अभियान एवं वैश्विक महामारी कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को लेकर लोगों की सुविधाओं के लिए बेहतर कार्य किये। उन्होंने नगरवासियों के बीच अपनी जगह बना ली। लेकिन नगर पंचायत के कुछ लोगों को अधिशासी अधिकारी का अच्छा कार्य करना नागवार गुजरा और कुछ सभासदों ने विरोध करना प्रारंभ कर दिया।

शासन से की गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी सुचेता अरोड़ा का स्थानांतरण कर दिया। लेकिन न्यायालय की शरण लेने के बाद स्थानांतरण को रोक दिया गया। जिसको लेकर बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नगर पंचायत के आधा दर्जन सभासदों ने अधिशासी अधिकारी सुचेता अरुण का फूल माला एवं बुके देकर स्वागत किया है।