Friday, April 4, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य हुआ मातृशक्ति सम्मेलन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य हुआ मातृशक्ति सम्मेलन

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में मंगलवार को मातृ शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली समाजसेवी महिलाओं ने भाग लिया।


स्वामी गिरीशानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय बालिका शिक्षा विद्याभारती की संयोजिका रेखा चूड़ासमा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षाश्री आदि ने परिवार, समाज एवं राष्ट्र में नारी की सहभागिता, उनकी योग्यता और क्षमता का उपयोग समाज और राष्ट्र के विकास में किस प्रकार किया जाए। विषय को लेकर मंथन किया गया। इस बीच विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अंजू सूद ने कहा महिला शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे जिले से महिलाओें कार्यक्रम में शामिल हुईं। ये कार्यक्रम उन महिलाओं के लिए आयोजित किया गया है, जो समाज में अपना योगदान दे सकती हैं। उनको जागरुक कराना है कि वह अपने कत्र्तव्यों को पहचानें अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को निकालें और समाज के लिए कुछ हितकर कार्य करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments