मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों से अभियान की प्रगति रिपोर्ट के साथ ही उनकी आगामी तैयारियों के बारे में जाना।

मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने बताया कि मथुरा में करीब 12577 हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण का अभियान है, जिसमें से करीब 81% अभी तक हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका करण किया जा चुका है। बाकी बचे हुए हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 11,12,और 18 फरवरी को किया जाएगा। बैठक में सीएमओ कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।