मथुरा। गुरुवार को रोडवेज के डिपो कार्यालय में इंडियन ऑयल कारपोरेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें रोडवेज के चालक, परिचालक एवं अन्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया साथ ही डॉक्टरों से परामर्श लिया। शिविर में हुई स्वास्थ्य जांच में चौकाने वाले परिणाम सामने आए।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में रोडवेज के करीब 250 कर्मचारियों ने अपनी जांच कराई। जिसमें अधिकांश कर्मचारी ब्लड प्रेशर के मरीज होने के साथ ही आंखों की रोशनी कम पाई गई। आखों की रोशनी कम होने पर कर्मचारियों को चश्मे वितरित किए गए।

मंडल के सहायक प्रबंधक प्रीति मीणा और केंद्र प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि यह जांच इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा की जा रही है। यह जांच समय-समय पर होती रहेगी। इस संस्था के द्वारा एक डिपो में 1 दिन शिविर लगाकर ही समस्त कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।