गोवर्धन। गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित राधा रानी संगम कुंड पर लगी पर लगी लाखों की लागत से लगाई गई हाई मास्क लाइट शोपीस बनी हुई है। लाखों लोगों की आस्था केन्द्र राधा कुंड पर रातभर अंधकार छाया रहता है। इससे स्थानीय लोग एवं देश-विदेश से आ रहे श्रृद्धालु अंधेरे में स्नान करने को मजबूर हैं।
कस्बा में सैकड़ों श्रृद्धालु भक्त नियमित सेवा करते हैं। राधारानी कुंड में स्नान कर मंदिर देवालय में पूजा अर्चना करते एवं राधारानी की परिक्रमा लगाते हैं। कस्बा में करीब एक दर्जन से अधिक जगह-जगह हाईमास्क लाइटें लगाई गई हैं। लेकिन लगने के कुछ ही दिन बाद इनका चलना बंद हो गया। लंबे समय से अधिकांश हाई मास्क लाइट शो पीस बनी हुई हैं। जिससे राधाकुंड परिक्रमा मार्ग, संगम कुंड , सब्जी मंडी आदि स्थानों पर अंधेरे रहने से आए दिन चोरी की वारदात हो रही हैं।
स्थानीय निवासी मुकेश शुक्ला एवं रामेश्वर देशला का कहना है कि कुंड पर अंधेरा होने के कारण स्नान के दौरान श्रृद्धालुओं के कपड़े भी चोरी हो जाते हैं। भले ही कुंड पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन अंधेरा होने कारण सीसीटीवी कैमरे भी नाकाम साबित हो रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों व तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश है। प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कस्बा में जगह-जगह लगी हाईमास्क लाइटें को सही कराई जाए, जिससे की चोरी की वारदातों पर लगाम लग सके।
आर.के. एज्यूकेशन हब के चेयरमैन डा. रामकिशोर अग्रवाल अग्ररत्न से सम्मानित
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Wednesday, 10 February 2021