नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर हुई हिंसा के आरोपी पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू के खिलाफ क्राइम ब्रांच को कई सबूत मिले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को दीप के खिलाफ वीडियोज और फोटोज एविडेंस के अलावा कई टेक्निकल एविडेंस भी मिले हैं, जिनसे साबित होता है कि वो 26 जनवरी को लाल क़िले पर हुई हिंसा में शामिल था।
दरअसल दीप सिद्धू 26 और 27 जनवरी तक दो मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहा था। खासतौर पर 26 जनवरी की सीडीआर के जरिए दिल्ली पुलिस हिंसा में उसकी मौजुदगी साबित करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पर 26 जनवरी को दीप सिद्धू के 93213* इस मोबाइल नंबर की लोकेशन 3 बजकर 10 मिनट पर राज घाट और लाल क़िले के बीच थी। इस दौरान दीप सिद्धू लाल किले में मौजूद था।
शनिदेव के गोचर से इस राशि के लोगों पर पड़ेगा प्रभाव, इन उपायों से न्याय के देवता होंगे प्रसन्न
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Thursday, 11 February 2021
लाल क़िले में हिंसा होने के बाद दीप सिद्धू सिंघु बॉर्डर गया जहां 4 बजकर 23 मिनट पर हरियाणा के कुंडली में उसकी लोकेशन मिली। सिंघु बॉर्डर कुंडली इलाके में ही आता है। इसके बाद रात 10 बजे दीप की लोकेशन हरियाणा के शाहबाद-कुरुक्षेत्र इलाके में मिली और उसके बाद उसका ये मोबाइल नंबर बंद हो गया था।
नेटफ्लिक्स ने दीप को पकड़वाया!
27 जनवरी को दीप का मोबाइल नंबर 98700**** एक्टिव हुआ। इस नंबर से उसने 799 रुपये का नेटफ्लिक्स रिचार्ज करवाया। इस नंबर की लोकेशन पंजाब के पटियाला में मिली और यहीं पर ये नंबर बंद हो गया। लेकिन नेटफ्लिक्स रिचार्ज करवाते ही दीप ने दिल्ली पुलिस को पहला सुराग दे दिया था। इसके बाद स्पेशल सेल की कई टीमें वहां भेज दी गई थीं।
कई नंबरों का इस्तेमाल करता रहा दीप सिद्धू
इसके बाद लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू कई और नंबरों का इस्तेमाल करता रहा। दिल्ली पुलिस उसे ट्रैक करती रही और आखिरकार उसे हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया गया।
दीप के बैंक अकाउंट भी खंगालेगी पुलिस
दिल्ली पुलिस अब दीप सिद्धू का बैंक अकाउंट भी खंगाल रही है और इस बात की जांच कर रही है कि क्या दीप को कहीं से फंडिंग हुई थी? और अगर हुई तो आखिर किसने उसे फंडिंग की। क्राइम ब्रांच हिंसा में हुई फॉरेन फंडिंग की भी जांच कर रही है।