- मृतका मीर ठाकुर के भाई ने कराई एफआईआर दर्ज
- हत्याकांड की जांच मेंं पांच पुलिस टीमें जांच में जुटी
मथुरा। पॉश कालोनी डंैपियर में दिनदहाड़े वृंदावन की पूर्व सभासद की गोली मार कर हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर मृतका के भाई ने दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने इस केस के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की हैं। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पूर्व सभासद मीरा ठाकुर की हत्या के मामले में उनके भाई अमर सिंह ने उनके बेटे राम के ससुर और उनके तीन बेटों के खिलाफ धारा 302 और 307 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी फरह के पौरी शहजादपुर के रहने वाले हैं।
वहीं पुलिस ने हत्या का खुलासा करने के लिए पांच टीमें गठित की है। यह टीमें हत्या का कारण और पूर्व सभासद की हत्या कराने वाले और हत्या करने वाले शार्प शूटरोें का पता लगाने में जुटी है। इसके लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। शूटरों की बाइक और उनके हुलिया से भी पहचान करने का प्रयास किए जा रहे हंैं। वहीं नामजद हत्यारोपियों की भी तलाश की जा रही है। इसके लिए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मथुरा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूर्व सभासद मीरा ठाकुर की हत्या की जांच की जा रही है। इस मामले में मृतका के भाई अमर सिंह ने उनके बेटे के ससुर और उनके तीन पुत्रों के नाम से हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। हत्या की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। तीन लोगों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।
शनिदेव के गोचर से इस राशि के लोगों पर पड़ेगा प्रभाव, इन उपायों से न्याय के देवता होंगे प्रसन्न
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Thursday, 11 February 2021
पूर्व सभासद का समधी से चल रहा था विवाद
करीब छह साल पहले पूर्व सभासद मीरा ठाकुर के बेटे राम की शादी फरह के पौरी शहजादपुर से हुई थी। शादी के बाद पति और पत्नी में विवाद के चलते बात नहीं बनी। पूर्व सभासद की पुत्रवधू मायके चली गई। दोनों परिवारों में विवाद चलता रहा है।
फिलहाल कोतवाली पुलिस को मिली तहरीर में पूर्व सभासद की हत्या का आरोप भी समधी रमेश और उनके तीन बेटों पर लगा है। पुलिस इस पर कार्रवाई आगे जरूर बढ़ा रही है। इसके अलावा लेनदेन का एंगल भी जांच में लेकर चल रही है।
पुलिस ने खाली कारतूस और चप्पल की बरामद
कोतवाली पुलिस ने वारदात स्थल से एक खाली कारतूस बरामद किया है। यह कारतूस 328 बोर की पिस्टल का बताया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने पूर्व सभासद की चप्पल भी कब्जे में ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
799 रुपये का रिचार्ज कर फंस गया दीप सिद्धू, जानें क्राइम ब्रांच ने कैसे कसा शिकंजा
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Thursday, 11 February 2021
पूर्व सभासद की हत्या का ये है पूरा घटना क्रम
आपको बता दें कि वृंदावन के एनआरआई ग्रीन निवासी मीरा ठाकुर (48 वर्ष) बुधवार शाम को करीब साढे पांच बजे कार से बेटी डॉली के साथ डैंपियर नगर के सलेक् शन गारमेंट्स पर खरीददारी करने के लिए आई थी। पूर्व सभासद मीरा ठाकुर की कार को चालक कुंजबिहारी पुत्र कार्तिकचन्द्र निवासी एनआरआई ग्रीन चला रहा था।
कार से जैसे ही उतरकर वह गारेंट्स की दुकान की ओर बढ़़ी तभी बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। जिसमें एक गोली मीरा ठाकुर की पीठ में लगी। गोली की आवाज सुनते ही जैसे ही कार ड्राइवर मीरा ठाकुर की ओर बढा तो दूसरी गोली उसके पैर में लगी। जिससे वह भी घायल हो गया। नयति में उपचार के दौरान मीरा ठाकुर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। गुरुवार प्रात: वृं्रदावन में यमुना तट पर पूर्व सभासद मीरा ठाकुर का अंतिम संस्कार किया गया। अत्येष्टि में बड़ी संख्या में वृंदावन के लोग शामिल हुए।