मथुरा। कृष्णा नगर चौराहा पर आए दिन लगने वाले जाम को सोमवार दोपहर को हंगामा खड़ा हो गया। सड़क सुरक्षा माह के बीच लगे जाम को देख पुलिस ने एक मिठाई दुकानदार को हिरासत में ले लिया। पुलिस के सख्त रवैये को देख व्यापारियों ने रोष व्यक्त किया। पुलिस ने निजी मुचलका पर हिदायत देते हुए दुकानदार को छोड़ दिया।
सड़क सुरक्षा माह के बीच कृष्णा नगर चौराहा पर आए दिन लगने वाला राहगीरों के लिए मुसीबत परेशानी का बड़ा कारण है। सोमवार को लगे जाम पर कृष्णा नगर पुलिस चौकी प्रभारी ने बामुश्किल जाम खुलवाया और जाम का कारण बन रहे मोहन कचौड़ी वाले को हिरासत में ले लिया।
पुलिस मोहन कचौड़ी वाले को कृष्णा नगर पुलिस चौकी पर ले गई और कानूनी कार्रवाई करने लगी। तभी कुछ व्यापारियों ने कृष्णा नगर चौराहा पर पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया और जाम लगा कर रोष व्यक्त किया। व्यापारियों ने पुलिस से दुकानदार को छोड़ने की मांग की। करीब आधा घंटे लगे जाम की सूचना पर क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। व्यापारियों को शांत किया। अधिकारियों के निर्देश पर मोहन कचौड़ी वाले को निजी मुचलका पर छोड़ा।
कृष्णा नगर पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कृष्णा नगर चौराहा पर मोहन कचौड़ वाले के कारण आए दिन जाम लगता है। कई बार व्यवस्था में सुधार लाने और जाम न लगने देने के लिए दुकानदार से कहा गया। आज सोमवार को जाम लगने पर उसे पकड़ लिया। कुछ समय बाद उसे निजी मुचलका पर छोड़ दिया है और उससे कहा गया है कि वह भविष्य में सड़क पर जाम का कारण न बने।