मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
निश्चित रूप से आपमें आधिकारिक गुण है। आप अपने अधिकार का उपयोग अपने साथ काम करने वाले दूसरों को उपदेश देने हेतू करेंगे। उन्हे आप उनके लाभ हेतू मार्गदर्शन करेंगे।अपने स्नेहजनों के प्रति अपना प्रेम खुले रूप से और विश्वासपूर्वक व्यक्त कीजिए। ऐसे किसी भी नकारात्मक विचार को दूर कीजिए जो आपको मुश्किल में डाल सकता हो। आज आप प्रेम में सफल होंगे।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आप एकबार पुन: दीर्घकालिक स्वप्न पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। कभी भी देरी नहीं है। वास्तव में, आपको अपने सपनों को पहले की अपेक्षा पूरा करना अधिक आसान हो सकता है।अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने के कुछ दिन पूर्व उन पर विचार कीजिए। शीघ्र ही आपका समय अनुकूल होगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आप अपने मतीभ्रम करने वाले खयालों तथा बुरे सपनो में उलझे हुए थे । आज आपको किसी ज्ञानी व्यक्ती से इस विषय पर मार्गदर्शन मिलेगा जो आपको इन बातों से बाहर आने में मदद करेगा।यदि अपने किसी के साथ कुछ गलत किया है, तो हमेशा अपनी गलती मानकर माफी मांगना ही बेहतर होगा । आज आपके पश्चाताप को समझा जाएगा और आप माफ किए जाएँगे।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
चूँकि आपने दूसरों को सदैव सहायता और प्रोत्साहन प्रदान किया है, इसलिए आज आप भी जो कर रहे हैं उसे पूर्ण करने में उनकी सहायता प्राप्त करेंगे।
अब आपको भगवान की दी कुशलता जिसे आप अभी तक नजर अंदाज करते आये है, उसे बढ़ाने का अवसर मिल सकता है । आपकी व्यस्त दिनचर्या अब सुगम बन सकती है और आपको पसंदीदा चीजे करने में मदद मिलेगी।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पिताओं को अपने बच्चों को मार्गदर्शन देने, प्रेम और देखभाल करने की आवश्यकता है। वे अपने बच्चों की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होने का भी अनुभव करेंगे। अपने प्रिय लोगों की जरुरत के समय दिखायी ईमानदारी से आप उनके प्रिय बन जायेंगे। वे आपसे अधिक प्यार करेंगे और आपके तरफ़ अधिक ध्यान देंगे।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आप एकबार पुन: दीर्घकालिक स्वप्न पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। कभी भी देरी नहीं है। वास्तव में, आपको अपने सपनों को पहले की अपेक्षा पूरा करना अधिक आसान हो सकता है।मित्र आपके लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आपको बहुत ज्यादा प्रोत्साहित करेंगे। अपनी योजनाओं को उनके साथ साझा कीजिए और वे वह सब सहायता करेंगे जो वे कर सकते हैं।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपकी विश्लेषण एवं नयी कल्पनाये अमल में लाने की क्षमता आपको काफी मदद करेगी। आप अपनी परियोजनायें समय से पूर्व खत्म करने में कामयाब होंगे।आपने खुद के लिये या दुसरों के भले के लिये जो भी प्रयास किये होंगे उसका फल आपको मिलेगा। आपने जो तय किया होगा उसे करने में आप कामयाब होंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आप स्वयं को अन्य लोगो से कम आंकेंगे। जिससे मन हीन भावना आ सकती है ।कार्यो के आरम्भ अथवा बीच में ही हार मान लेना आपके लिए सही नहीं। अपने बच्चों को मार्गदर्शन देने, प्रेम और देखभाल करने की आवश्यकता है। अपने प्रिय लोगों की जरुरत के समय दिखायी ईमानदारी आपको उनका प्रिय बनाएगी। वे आपसे अधिक स्नेह करेंगे और आपकी तरफ़ आकर्षित होंगे।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपका आविष्कारक तथा रचनात्मक दिमाग आपको कुछ नया खोजने में मदद करेगा। आपकी रचनात्मक खोज आपको प्रशंसा तथा पहचान दिलायेगी।
यद्यपि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के साथ को पसंद कर सकते हैं, आज आप स्वयं के स्वप्न संसार में हो सकते हैं। आप अकेलेपन की भी तलाश कर सकते हैं और स्वयं से खुश रह सकते हैं।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपके व्यापार या काम में कोई गलती न होना आपके अच्छे कर्म के कारण है, इसलिए कृतज्ञ रहे।माँ को उनके परिवार और कैरियर के बीच संतुलन बनाना होगा। यह उनके बच्चों के प्रति उनके कर्तव्यों को पूरा करने से भी रोक सकता है। उन्हें कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताने के लिए निकालना होगा।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपको कुछ ना कुछ परेशानी है और आप इसके स्पष्टीकरण या कारण की खोज में है। आपकी चिंताओं का हल आपको मिलेगा। आपको जो सही लगें उसके अनुसार ही कार्य करते रहें। परिवार के सदस्य, विशेष रूप से बच्चे आपके स्नेह और देखभाल के लिए आपकी ओर मुड़ेगें। महिलाएँ उनके समय पर माँग द्वारा बहुत थकान अनुभव करेंगीं।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
दूसरों की भावनाएं एवं जज़्बा समझने की क्षमता आपमें है। इससे आप उनसे या उनकी परिस्थितियों से सहानुभूति की भावना बनाएं रखते है। परंतु आपके बारे में गलतफहमी ना हो इसलिये आपको अपनी राय एवं विचार स्पष्ट रुप से समझाने होंगे।
- ज्योतिषाचार्य पवन निशान्त