Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बसंत पंचमी पर असहायों के चेहरे पर झलकी ख़ुशी

बसंत पंचमी पर असहायों के चेहरे पर झलकी ख़ुशी

संस्कार सिटी में जीएलए के सीएफओ ने असहायों को बांटी खाद्य सामिग्री

मथुरा। असहायों के चेहरे पर ख़ुशी झलकाने और उनमें रंग भरने के लिए बसंत पंचमी के अवसर पर एनके ग्रुप के संस्कार सिटी में करीब 200 से अधिक असहायों परिवारों को खाद्य सामिग्री वितरित की।


खाद्य सामिग्री में चावल, चीनी, दाल आदि सामान वितरित करते हुए जीएलए के चीफ फाइनेंस ऑफिसर एवं एनके ग्रुप के निदेशक विवेक अग्रवाल ने कहा कि बसंतपंचमी के इस सुअवसर पर हमारा परम सौभाग्य है कि असहाय लोगों के चेहरे पर ख़ुशी देखी जाय और उन खुशियों में आज के दिन से रंग भरा जाय। उन्होंने कहा कि बसंतसे ब्रज में 40 दिनी होली उत्सव की शुरुआत हो जाती है। यह उत्सव सभी ब्रजवासियों की खुशियों में रंग भरने के लिए बडे़ ही धूमधाम से मनाया जाता है।

इसी खास उत्सव पर अगर असहायों की सेवा की जाती है तो यह एनके ग्रुप के लिए बड़े ही गौरव की बात है। प्रतिवर्ष ग्रुप के माध्यम से एवं पदाधिकारियों के सहयोग से असहायों को समय-समय खाने पीने का सामान वितरित किया जाता है।

इस अवसर पर सीनियर मैनेजर अतुल पाठक, ऑफिस एग्जीक्यूटिव मेघा रावत, एकाउंटेंट सौरभ, मेंटीनेंस सुपरवाइजर हरेन्द्र, पुरोहितजी, जितेन्द्र, मुकेष, सर्वेश, ध्रुव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments