Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़पुलिसकर्मी से अभद्रता करना कार सवार 6 लोगों को पड़ा भारी, हिरासत...

पुलिसकर्मी से अभद्रता करना कार सवार 6 लोगों को पड़ा भारी, हिरासत में

गोवर्धन। सरकारी बस स्टैंड के समीप एकता तिराहा बैरियर पर तैनात एक सिपाही से एक धार्मिक संस्थान के पदाधिकारियों ने अभद्रता करना महंगा पड़ा। एक महिला सहित 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दरअसल तिराहे पर सिपाही द्वारा कार को रोकने पर कार में सवार एक महिला और उसके पांच साथियों ने हंगामा किया था।


मिली जानकारी के अनुसार एकता तिराहे पर सिपाही दिलीप पौनिया तैनात था। तभी वहां से एक कार बैरियर से निकलने लगी। सिपाही ने हाथ देकर कार को रोेकने का इशारा किया। इसी बात पर कार में सवार एक महिला और उसके चार साथी एवं कार चालक सिपाही से अभद्रता कर गालीगलौज करने लगे। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। कार में सवार लोग अपने को विश्व सनातन धर्म संस्कृति समिति के पदाधिकारी बता रहे थे।

सिपाही दिलीप पौनिया ने बताया कि कार सवार लोग जबरन नो एंट्री में गाड़ी ले जाने का प्रयास कर रहे थे। जब उन्हें रोका तो वह हंगामा करने लगे और गालीगालौज करने लगे। महिला ने सड़क किनारे से डंडा व झाड़ू उठा ली और हमले का प्रयास किया। इतना ही नहीं सिपाही से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। सिपाही ने अपने को घिरता देख थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ रहे कार सवारों को हिरासत में ले लिया।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि सिपाही से अभद्रता करने वाले कार सवारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उनके विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, और सिपाही से अभद्रता करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। का मुकदमें में कार्यवाही की जा रही है। झगड़ा करने वाले अंबाला के रहने वाले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments