Saturday, April 19, 2025
Homeजुर्ममथुरा के इस गांव में बनाए जा रहे फर्जी आधार कार्ड, राशन...

मथुरा के इस गांव में बनाए जा रहे फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड, अधिकारी कर रहे अनदेखी

मथुरा। थाना छाता ऊंदी गांव में प्रधान के लेटरपैड छपवाकर उनका दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। फर्जी तरीके से आधार कार्ड और राशनकार्ड बनवाए जा रहे हैं। गांव प्रधान के पुत्र ने इस बात की शिकायत डीएम से की है।

गुरुवार को ऊंदी गांव के प्रधान के पुत्र राजेन्द्र डीएम कार्यालय पहुंचे और बताया कि गांव के रही रहने वाले रविन्द्र सिंह ने प्रधान के नाम के लेटर पैड फर्जी तरीके से छपवा लिए हैं। उन फर्जी लेटर पैड के आधार पर गांव में आधार कार्ड, राशन कार्ड और सेना में भर्ती के लिए भी निवास प्रमाणपत्र बनवाए जा रहे हैं। लगातार लेटरपैड का दुरुपयोग हो रहा है।


प्रधान पुत्र राजेन्द्र ने बताया कि विगत दिनों आरोपी फौज में नौकरी के लिए अपना ही एक फर्जी आधार कार्ड बनवाया और आधार कार्ड में अपने पिता की जगह गांव के ही एक व्यक्ति अंकित कराकर दिया है। इसी तरीके से रविंद्र सिंह द्वारा गांव के अन्य लोगों के भी दस्तावेज बना दिए गए हैं। जिसकी शिकायत पहले भी पुलिस प्रशासन व अन्य अधिकारी से की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गुरुवार को वह फिर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

मथुरा में प्रियंका गांधी वाड्रा की 19 फरवरी को होने वाली महा पंचायत अब 23 फरवरी को

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Thursday, 18 February 2021
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments