मथुरा। ब्रज चिकित्सा संस्थान के प्रबंध समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद गर्ग कसेरे ने कहा कि संस्थान में जो डॉक्टर शराब पीकर ड्यूटी करते थे और मरीजों को अस्पताल से बाहर ले जाते थे। उनको हटा दिया गया है। उनकी जगह नए डॉक्टरों की तलाश की जा रही है। जो कंपाडर और कर्मचारी नियमों की अवहेलना कर रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरत रहे हैं उन्हें भी जल्द ही हटाया जाएगा।
यह बात उन्होंने गुरुवार को नियो न्यूज से खास बातचीत में कही। विनोद गर्ग कसेरे ने कहा कि जो पुरानी व्यवस्थाएं खराब हो गई थी। उन्हें हटाकर नई व्यवस्थाएं लागू की जा रही है। अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने का प्रयास निरंतर जारी है।
उन्होंने कहा कि बृज चिकित्सा संस्थान को फिर से ऊचाइयों पर ले जाने और अधिक से अधिक रोगियों को स्वास्थ्य लाभ देना हमार उद़्देश्य है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। ताकि बाहर के डॉक्टरों को कैंप में बुलाकर अधिक से अधिक रोगियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा सके। इसके लिए हमारा प्रयास रहेगा कि वर्ष में एक और इससे अधिक कैंप लगाए जाएंगे।
कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में तप और साधना से संतों का अपने आराध्य से हो रहा मिलन
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Thursday, 18 February 2021
संस्थान के मंत्री बने नरेन्द्र मोहन मित्तल ने कहा कि किसी प्रकार की अनुशासनहीनता हॉस्पिटल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लंबे समय से बिगड़ी व्यवस्थाओं में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रबंध समिति के सदस्य कैलाश चंद गुप्ता ने कहा कि पुरानी शिकायतों को दूर किया जाएगा और मरीजों को सहूलियत मिलेगी। हॉस्पिटल से गंदगी को पूरी तरह से साफ किया जाएगा।