गोवर्धन। गोवर्धन के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है। लोग गर्मी आने से पहले ही बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। इन क्षेत्रों का जब नगर पंचायत अध्यक्ष ने जायजा लिया तो लोगों से पेयजल कनेक् शन के नाम पर अवैध वसूली करने का मामले सामने आए हैं।
विगत कई दिनों से पेयजल संकट की शिकायत आने पर नगर पंचायत अध्यक्ष खैमचंद शर्मा ने सामाजिक कार्यकर्ता मनीष लंबरदार के साथ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। प्रभावित क्षेत्र बडा बाजार, कसाई बाडा, नाई गली में लोगों ने चेयरमैन को अपनी समस्याएं बताईं। लोगों ने पेयजल संकट के साथ यह भी बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही। जैन गली निवासी व्यवसायी राजेन्द्र जैन ने कनेक्शन ठेकेदार पर 900 रुपए अवैध वसूली लेने का आरोप लगाया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने जलकर सुपरवाइजर को ठेकेदार से पैसे वापस कराने को कहा।
नगर पंचायत अध्यक्ष खैमचंद शर्मा ने प्रभावित क्षेत्रों के सभी लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही पानी की लाइन बिछाई जा रही है। जिससे पेयजल संकट की समस्या का निदान हो जाएगा। वहीं पेयजल समस्या को देखते हुए तहसीलदार पी पी पाठक ने बताया कि कस्बा की पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन प्राप्त हुआ है। नगर पंचायत ई ओ महेन्द्र सिंह को निर्देशित कर दिया है। जब तक नयी लाइन से कनेक्शन नहीं हो जाते तब तक पुरानी पानी की पाइप लाइन से पेयजल दिया जाए।