Sunday, November 24, 2024
Homeजुर्म1.31 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला मथुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

1.31 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला मथुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • 2018 में लुधियाना के दो सगे भाइयोें ने ज्वैलर्स से सोने का हीरा जड़ित बनवाया था छत्र
  • कोर्ट ने आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी करने पर हरकत में आई पुलिस
  • वृ़ंदावन के एक भागवताचार्य का नाम भी केस में शामिल


मथुरा। शहर के एक ज्वैलर्स को सोने और हीरा, पन्नाओं से जड़े करोड़ों रुपए का छत्र बनवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में नामजद उसके सगे भाई की तलाश में पुलिस जुटी है।


शहर के होलीगेट पर सोने, चांदी के जानेमाने ज्वैलर्स कान्हा जेम्स एंड आर्ट गैलरी जीएम सराफ से लुधियाना निवासी ज्ञानेश्वर सूद और योगेश्वर सूद ने उत्तराखण्ड स्थित भगवान बद्रीनाथ मंदिर के लिए करीब तीन किलो से अधिक सोने का जिसमें हीरा, पन्ना, मानिक जड़ित छत्र 2018 में बनवाया था। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 31 लाख रुपए थी। दोनों भाई सर्राफा से इस छत्र को ज्वैलर्स से ले गए और पैसे कुछ दिनों में देने की बात कही। सात अप्रेल 2018 को लुधियाना में छत्र पूजन किया। और इसके बाद नो मई 2018 को बद्रीनाथ धाम में हीरे और माणिक से जड़े सोने के छत्र को भागवताचार्य पुण्डरीक महाराज के प्रवचनों के बाद श्रद्धाभाव से चढाया।

इसके कई माह बीत जाने के बाद भी दोनोें भाइयों ने ज्वैलर्स प्रवीण कुमार का पेमेंट नहीं किया। थकहार का ज्वैलर्स प्रवीण कुमार ने कोर्ट के आदेश पर दोनों भाइयों के विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु की। तीन साल बीत जाने के बाद कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने पर पुलिस ने दो आरोपी भाइयों में से एक योगेश्वर सूद को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि ज्वैलर्स से धोखाधड़ी के मामले में दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए। पुलिस ने दो आरोपियों में से एक योगेश्वर सूद को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments