कोलकाता। देश के विभिन्न शहरों में सफलतापूर्वक मेट्रो सेवाएं शुरू करने के बाद मेट्रो मैन की उपाधि पाने वाले श्रीधरन जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।
उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा, मेरा मुख्य लक्ष्य केरल में भाजपा को सत्ता में लाना है और अगर ऐसा होता है तो मैं मुख्यमंत्री बनने के लिए भी तैयार हूं। श्रीधरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार के हर कार्य का विरोध करना आजकल फैशन बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में कोई असहिष्णुता नहीं है।
बता दें, इस साल अप्रैल-मई में केरल में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। श्रीधरन के औपचारिक रूप से 25 फरवरी को भाजपा में शामिल होने की संभावना है। वे इस समय केरल के पोन्नानी में रह रहे हैं।
भाजपा में शामिल होेने के कारणों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल के शासनकाल में कांग्र्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और वामदलों के नेतृत्व वाले एलडीएफ की सरकारों ने राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया है। एक उद्योग तक ये सरकारें नहीं ला पाईं।
1.31 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला मथुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Friday, 19 February 2021