Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़अमेठी में घर बनाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, 22 फरवरी को कराएंगी...

अमेठी में घर बनाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, 22 फरवरी को कराएंगी बैनामा

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 22 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रही हैं। स्मृति ईरानी दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय गौरीगंज पहुंचेंगी और अपने आवास के लिए चिन्हित जमीन का बैनामा कराएंगी। दरअसल कुछ साल पहले स्मृति ईरानी ने अमेठीवासियों से वादा किया था की उन्हें अपने सांसद से मिलने के लिए दिल्ली में भटकना नहीं पड़ेगा। अगर अमेठी की जनता उन्हें सांसद बनाती है तो वो अमेठी में अपना घर बनाएंगी।

मंत्री के पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक गौरीगंज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित उप निबंधक कार्यालय में बैनामा कराने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बहादुरपुर ब्लॉक के पेट्रोलियम संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। वहां से रायबरेली की सलोन विधानसभा के गोपालपुर गांव में निर्मित भवन का लोकार्पण करने के साथ ही लोगों से मुलाकात कर वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments