मथुरा। शनिवार शाम को मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने कृष्णा नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। निगम ने दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण और वाहनों के खड़े करने पर भी चालान किए और जिन वाहनों के स्वामी सामने नहीें आने पर, उन वाहनों को पार्किंग स्थल पहुंचाया। अभियान के दौरान पुलिस अधिकारी भी मोजूद रहे। निगम के इस अभियान से क्षेत्र में हलचल मच गई।
शहर की पॉश कालोनी कृष्णा नगर में दुकानदारों द्वारा मार्ग पर किए जा रहे जबर्दस्त अतिक्रमण को देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव के निर्देशन में नगर निगम ने पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के आगे पट़टा और सामान, शोकेस रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाया। अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों के नगर निगम द्वारा चालान भी किए गए। वहीं सड़क पर खड़े चार पहिया वाहनों के चालान किए। कुछ वाहनों को पुलिस द्वारा गाड़ी से उठाकर पार्किंग स्थल तक ले जाया गया।
कृष्ण नगर क्षेत्र में आए दिन जाम की समस्या पैदा होती है जिसके चलते नगर निगम द्वारा कृष्णा नगर में पार्किंग स्थल बनाया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान नगर मजिस्ट्रेट सीओ सिटी और सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाना होगा और लोगों को पार्किंग स्थल में अपने वाहनों को खड़ा करना होगा। जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल, सीओ सिटी वरुण कुमार और निगम कर्मचारी मोजूद रहे।