लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी इन दिनों युद्ध स्तर पर सांगठनिक ढांचे में मजबूती लाने के साथ ही अपने पक्ष में माहौल बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। एक ओर केन्द्र सरकार के नये कृषि कानूनों का खुला विरोध और किसानों का खुला समर्थन कर जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पश्चिमी यूपी में ताबड़तोड़ किसान पंचायतें कर रही हैं, तो वहीं वहीं दूसरी ओर उसकी नगाहें पूर्वांचल पर भी टिकी हैं। इस बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्वांचल के निषादों को भी साधने की कवायद के बीच में जुट गई हैं। इसके लिए उन्होंने नदी अधिकार यात्रा निकालने का ऐलान किया है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर पुलिस ज्यादती के शिकार हुए प्रयागराज के बसवार गांव के नाविकों को संयुक्त रूप से 10 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इतना ही नहीं उन्होंने निषादों की हक की लड़ाई के लिए जल्द ही नदी अधिकार यात्रा भी निकाले जाने का ऐलान कर दिया है। प्रियंका गांधी ने बालू खनन के लिए निषादराज कोआपरेटिव सोसायटी के गठन की मांग भी की है।
कांग्रेस की पूर्वांचल के निषादों को साधने की कवायद तेज
11 फरवरी को कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मौनी अवस्या के दिन प्रयागराज के अरैल घाट में संगम में स्नान किया था। उन्हें संगम तक पहुंचाने वाले निषाद समाज के नाविक ने उनसे पुलिस ज्यादती की बात बताकर बसवार आने का निमंत्रण दिया था। 21 फरवरी को प्रियंका गांधी खुद बसवार पहुंच कर पीड़ित निषाद समाज के लोगों से मुलाकात की थी। आज मंगलवार को प्रियंका गांधी ने निषाद समाज के समर्थन में ट्वीट कर उन्हें आर्थिक मदद के साथ ही ‘नदी अधिकार यात्रा’ निकालने का ऐलान कर दिया।
कांग्रेस आर्थिक मदद कर निकालेगी नदी अधिकार यात्रा
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि ‘नदी के असली दावेदार एवं रक्षक निषाद समुदाय के लोग हैं। बंसवार, प्रयागराज में यूपी पुलिस के उत्पीड़न के विरुद्ध और निषाद समाज के अधिकारों के लिए हम लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी जिन निषाद परिवारों की नाव तोड़ी गई है सबको संयुक्त रूप से 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद करेगी। कांग्रेस जन निषाद समुदाय के अधिकारों के लिए नदी अधिकार यात्रा निकालेंगे।
नदी के संसाधनों पर प्राथमिक हक निषादों का हो इस विचार के साथ बालू खनन के लिए निषादराज कोपरेटिव सोसायटी के गठन की मांग करते हैं। सरकार बालू माफिया और बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा किए जा रहे अवैध खनन की जांच करे एवं श्वेत पत्र जारी कर बताए कि कहां पर किन-किन नदियों में खनन किया जा रहा है।”
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर पुलिस ज्यादती के शिकार हुए प्रयागराज के बसवार गांव के नाविकों को संयुक्त रूप से 10 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इतना ही नहीं उन्होंने निषादों की हक की लड़ाई के लिए जल्द ही नदी अधिकार यात्रा भी निकाले जाने का ऐलान कर दिया है। प्रियंका गांधी ने बालू खनन के लिए निषादराज कोआपरेटिव सोसायटी के गठन की मांग भी की है।