मथुरा। शहर के सेंट डोमिनिक्स स्कूल प्रबंधन अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन के बाद बैकफुट पर आया और छोटे बच्चों की परीक्षा ऑफ लाइन की बजाय ऑन लाइन कराने पर राजी हुआ। इस पर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन का आभार जताया है।
स्कूल में शिक्षारत बच्चों के अभिभावकों के अनुसार सेंट डोमिनिक्स स्कूल प्रबंधन द्वारा क्लास एक और दो में पढने वाले बच्चों की परीक्षा ऑन लाइन की जाएंगी। इस स्कूल से अभिभावकों के मोबाइल पर आए इस तरह के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट एवं स्कूल प्रबंधन के फैसले का आभार व्यक्त किया है।
आपको बता दें कि स्कूल प्रबंधन पहले क्लास एक और दो के बच्चों की परीक्षा ऑफ लाइन कराने जा रहा था। स्कूल का ऑन लाइन परीक्षा कराने के मैसेज के बाद बच्चों के अभिभावकों ने शुक्रवार को विरोध किया और सिटी मजिस्टे्रट से इस संबंध में शिकायत की थी। इस पर स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर आया और अभिभावकों की ऑन लाइन परीक्षा की मांग को स्वीकार किया।
स्कूल प्रबंधन के इस निर्णय के बाद मुख्य रूप से कृष्णा शर्मा ,मनोज सिंह ,दिनेश सिंह ,ईशा गोयल, लोकेश यादव ,पुनीत कुमार, पवन कुमार ,प्रीति वर्मा, वंदना ,शिखा ,मनीष बंसल ,राहुल, अपूर्व अग्रवाल सावित्री ,अंकुर आदि अभिभावकों ने नगर मजिस्ट्रेट और स्कूल प्रबंधन आभार व्यक्त किया है।
वृंदावन कुंभ मेला में हुआ प्रथम शाही स्नान, यमुना तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 27 February 2021