Thursday, January 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़निजी अस्पतालों में इतने दाम में मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, जानिए

निजी अस्पतालों में इतने दाम में मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, जानिए

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पहले ही कहा है कि सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण मुफ्त होगा। परंतु अब निजी अस्पतालों में टीकाकरण को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो गई है। केंद्र सरकार ने शनिवार को जानकारी दी है कि कोरोना टीकाकरण केंद्र के रूप में काम कर रहे निजी अस्पताल में प्रति व्यक्ति प्रति खुराक 250 रुपये लिए जाएंगे।

बता दें कि केंद्र सरकार की घोषणा से कुछ देर पहले गुजरात सरकार ने भी निजी अस्पताल के लिए वैक्सीन की कीमत तय की थी। इसके तहत यहां भी राज्य के लोगों को निजी अस्पताल में 250 रुपये चुकाने होंगे, वहीं सरकारी अस्पताल में यह मुफ्त में मिलेंगी।

ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में ढप पूजन के साथ हुआ होली के रसिया गायन का शुभारंभ

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 27 February 2021

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि छह राज्यों- महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। इनमें से महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से 113 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments