मथुरा। रविवार को पानी गांव के समीप ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इसमें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
घटना स्थल में राहत कार्य में जुटी पीआरबी पुलिस टीम के एक पुलिसकर्मी आलोक कुमार ने बताया कि थाना जमुनापार क्षेत्र के पानी गांव फाटक के समीप एक सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। जहां मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरा व्यक्ति दिनेश पुत्र राम सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक 37 वर्षीय हरीश पुत्र राम सिंह निवासी मधुगढी हाथरस का रहने वाला है। वह अपने सगे भाई दिनेश के साथ मोटरसाइकिल से किसी काम से मथुरा आ रहा थे कि तभी ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे हरीश नामक व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने के दौरान दम तोड़ दिया जबकि उसके भाई दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है।
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Sunday, 28 February 2021