वृंदावन। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में लगे सांस्कृतिक पंडाल में इन दिनों विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विदेशी भक्तों ने हरि नाम संकीर्तन की प्रस्तुति दी है। संकीर्तन के साथ विदेशी भक्तों नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देख हर कोई झूम उठा।
वृंदावन कुंभ के इस सांस्कृतिक मंच पर जहां एक तरफ विदेशी भक्त अपनी सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रस्तुतियां दे रहे थे तो वहीं दूसरी ओर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी अपनी कला का लोहा मनवाया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुतियां सांस्कृतिक मंच पर दी गई।
